Cold Drink की बोतलों में क्यों होती है खाली जगह, क्यों नहीं भरी जाती पूरी? जान लीजिए कारण

why space left in cold drink bottles 168621562416x9 1

आपने भी Cold Drink कई बार पी होगी। ये एक प्रकार की ठंडी सॉफ्ट ड्रिंक होती है, जो हर किसी को पसंद होती है। Cold Drink बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होती है। एक समय ऐसा था जब कोल्ड ड्रिंक का नाम लेने पर ही कोका-कोला या फिर पेप्सी का जिक्र होता था। कोल्ड ड्रिंक की इन दो कंपनी ने पूरे मार्किट में अपना राज कर रखा था।

cold drink

कोका-कोला और पेप्सी की दीवानगी इस कदर थी कि हर गली-मोहल्ले की छोटी-छोटी दुकानों पर भी ये ही रखी नजर आती थी। आपने कई बार Cold Drink या सोडा की बोतल खरीदी होगी। लेकिन, कभी आपने नोटिस किया है कि सभी कोल्ड ड्रिंक की बोतल ऊपर से थोड़ी खाली क्यों रहती है। ये पूरी क्यों नहीं भरी होती है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको इसका जवाब दे रहे हैं।

cold drink 1

वैसे तो ये हर Cold Drink बोतल (cold drink bottle facts) में नजर आता है मगर बहुत कम लोग ही इस चीज पर ध्यान देते होंगे। ना सिर्फ कोल्ड की बोतल बल्कि सॉफ्ट ड्रिंक्स, पानी की बोतलें, बॉडी वॉश, शैंपू आदि जैसी जितनी भी तरल पदार्थ की बोतल हैं वो सब ऊपर से थोड़ी सी खाली रहती हैं। इसके खाली रहने के पीछे की वजह भी बहुत खास है।

इसलिए थोड़ी खाली रहती हैं Cold Drink की बोतल

दरअसल, इन बोतल को खाली रखने की वजह बेहद खास है। दरअसल, Cold Drink की बोतलों में ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे किसी भी तरह ये सारी चीजें पैकेज को इधर-उधर डिलिवर करते वक्त बोतल से गिर ना जाएं। लेकिन कोल्ड ड्रिंक की बोतल में ऊपर खाली जगह छोड़ने की एक और खास वजह है।

cold drink 2

जानकारी के मुताबिक, जब भी Cold Drink की पैकिंग होती है, तो इसे कमरे के तापमान को ठंडा करके पैक किया जाता है। फिर इन बोतल को धूप में या किसी दूसरे तरह के गर्म तापमान में भी छोड़ दिया जाता है। इससे बोतल के अंदर का तापमान बदलने लगता है। कोल्ड ड्रिंक के अंदर कार्बन डायऑक्साइड जैसी गैस मिली होती हैं। जब अंदर का तापमान बढ़ता है तो ये गैस लिक्विड बनकर बाहर आने लगती है। ऐसे में गर्मी के कारण ये फैलने लग जाती है और इससे बोतल के अंदर का तापमान बढ़ने लगता है। ये गैस बढ़ने पर बोतल को फाड़ भी सकती है। ऐसे में एयर गैप रखना जरुरी है। एयर गैप छोड़ने से गैस जरूरत से ज्यादा एक्सपैंड नहीं करती है।

Read more: ये शख्स गाय के गोबर से बने सीमेंट, ईंट और पेंट से Ghar बनाने के लिए कर रहे प्रेरित, सालाना कमाई 50 से 60 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *