Hyundai की इस powerful कार के आगे फीकी पड़ जाएगी Tata Punch, मिलेगा डैशकैम व सनरूफ, लग्जरी कारों वाले सारे गुण

punch

वैसे तो सभी गाड़ियों की बात होती है पर Hyundai की गाड़ियाँ अक्सर पर्फ़ॉर्मन्स में अच्छी मानी जाती हैं। बता दें आपको कि बाक़ी गाड़ियों की रफ़्तार को पकड़ कर हुंडाई (Hyundai) भी अब इस रेस में आगे बध रही है। हुंडाइ भी एक एसयूवी लॉंच कर रही है जिसे देख कर गाड़ियों के दीवानो की आँखें फटी की फटी रह जाएँगी। हुंडाइ (Hyundai) की यह गाड़ी टाटा पंच को टक्कर देने वाली है। आइए बताते हैं कैसे होगी यह गाड़ी।

Hyundai Exter Micro SUV Photos Released; Bookings Open At Rs. 11,000

Hyundai Exter

हुंडाइ (Hyundai) कम्पनी हाल ही में एक ऐसे एसयूवी लॉंच करने वाली है जिसकी क़ीमत इस लाइन की गाड़ियों के मुक़ाबले में बहुत ही काम होगी। बता दें आपको यह एक ऐसी गाड़ी होगी जो सबसे सस्ते रेट में लॉंच हो रही है। आपको बता दें की यह गाड़ी मार्केट में लॉंच हुई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रोन सी3 को भी मात दे सकती है।

इस गाड़ी की बुकिंग के लिए जमा करने वाली टोकन राशि इतनी कम रखी गयी है जिसपर आपको हैरानी होगी। इस गाड़ी की बुकिंग कम्पनी सिर्फ़ 11000 रुपय में ही कर देगी। इसके साथ ही साथ यह भी फ़ायदा है कि इस गाड़ी की बुकिंग आधिकारिक डीलरशिप पर भी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं और वजह जो इस गाड़ी को ख़ास बनती हैं।

Hyundai Exter price, India launch date, design, features, engines | Autocar India

महँगी गाड़ियों वाले यह फ़ीचर्ज़ होंगे

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस  गाड़ी को लॉंच करने के लिए हुंडाइ (Hyundai) ने बहुत मेहनत की है। बता दें आपको कि हुंडाइ (Hyundai) ने इस गाड़ी में कुछ ऐसे फ़ीचर्ज़ रखे हैं जो सिर्फ़ महँगी गाड़ियों में ही देखने को मिलते हैं। इसी के साथ यह खबर है कि हुंडाइ एक्सटर को कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ इसलिए लॉंच किया जा रहा है जिससे कि यह गाड़ी टाटा पंच को टक्कर दे सके।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि हुंडाइ कम्पनी ने बड़े चालाकी से इसमें कुछ ऐसे फ़ीचर्ज़ डाले हैं जो सिर्फ़ महँगी आलीशान गाड़ी में होते हैं। ऐसे ही एक फ़ीचर है इलेक्ट्रिक सनरूफ। इसी के साथ बता दें आपको कि इस गाड़ी में डुअल कैमरा वाला डैशकैम भी दिया जा रहा है जिसमें एलसीडी स्क्रीन भी लगी हुई होगी।

Hyundai Exter: SUV-Oriented Design features

सेफ़्टी फ़ीचर्ज़

आपको जानकर हैरानी होगी कि हुंडाइ ने अपनी इस गाड़ी में कुछ ऐसे सेफ़्टी फ़ीचर्ज़ दिए हैं जो इस रेंज की गाड़ियों में नहीं मिलते। इनहि फ़ीचर्ज़ में से एक है 6 एयरबैग सिस्टम वह भी सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा इस गाड़ी में और भी सेफ़्टी फ़ीचर्ज़ होंगे जैसे कि ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल जो कि इस रंगे की गाड़ियों में नहीं शामिल होते।

Hyundai Exter SUV bookings open: Tata Punch rival's launch soon | The Financial Express

यह होगी क़ीमत

इसी के साथ आपको बता दें कि इस बार हुंडाइ इस गाड़ी को बहुत ही कम दाम में सड़कों पर उतरने वाला है। खबरों के अनुसार एक्सटर की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये, एक्स-शोरूम बतायी जा रही है। बता दें आपको भारत में हुंडाइ इस गाड़ी को 10 जुलाई में लॉंच करने जा रहा है। इसे हुंडाइ इसे EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट ट्रिम्स में लॉंच करेगा। इसके अलावा खबर है कि इस गाड़ी में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस गाड़ी का इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है।

Hyundai Exter launch in India on July 10, gets Sunroof & dashcam with dual camera - India Today

Read more: Rich wife Problem/ करोड़पत‍ि की बीवी होने के भी नुकसान ! मह‍िला ने गिनाई 5 ऐसी बातें, सुनकर चौंक गए लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *