विदेशी Bolero के नाम से फेमस है ये Car, कीमत सुनने से पहले थाम लेना दिल, Audi और BMW भी इससे सस्ती

mercedes benz g class g wagen professional line munich iaa 120

भारत में पिछले कुछ सालों में छोटी Car के मुकाबले बड़ी गाड़ियां ज्यादा पॉपुलर हुई हैं। इन दिनों अगर किसी Car की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है मर्सिडीज बेंज G Wagon। भारत में मर्सिडीज बेंज G Wagon लॉन्च कर दी गई है। मर्सिडीज बेंज G Wagon अपने शानदार लुक एक साथ-साथ शानदार फीचर्स को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई है।

m1

मर्सिडीज बेंज G Wagon को उसके लुक की तरह नया नाम भी मिल गया है। इस Car को अब G-Class 400d के नाम से जाना जाता है। मर्सिडीज कंपनी ने अब तक G Wagon के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। जो भी लोग ये कार खरीदना चाहते हैं वो ऑनलाइन या फिर शोरूम पर जाकर मर्सिडीज G Wagon कार की बुकिंग कर सकते हैं। इस कार की बुकिंग के लिए शुरुआत में टोकन अमाउंट के तौर पर 1.5 लाख रूपए जमा करने होंगे।

मर्सिडीज की G-Class 400d Car का इंजन काफी पावरफुल है। खास बात ये है कि इस इंजन में फ्यूल की खपत कम होती है और ये ज्यादा पवार पैदा करता है। G-Class 400d में एक 6 सिलेंडर इन लाइन डीजल इंजन है। ये इंजन 700 एनएम तक टॉर्क का उत्पादन करता है। बता दें मर्सिडीज की G-Class 400d की स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। ये कार महज 6.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

m2

बेहद शानदार हैं इस Car के फीचर्स

मर्सिडीज की G-Class 400d मॉडल में प्रोफाइल रेल, रियर रिमूवेबल लैडर, लोगो प्रोजेक्टर, रूफ रैक, व्हील होल्डर, 18 इंच के स्पोक अलॉय, नेपा लैदर मल्टीफंक्‍शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कंपनी ने इस Car को 25 कलर के साथ बुक किया है। इन 25 में से 4 कलर बेहद स्पेशल है, जिसकी बुकिंग अलग से होती है।

वही इसकी कीमत की बात करें तो मर्सिडीज की G-Class 400d मॉडल को कंपनी ने 2.55 करोड़ रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। अक्टूबर से इस Car की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

Read more: सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि ये 8 चीजें बनाती हैं IPL को दुनिया की बेस्ट टी20 लीग!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *