Nexon में मिलने वाले ये 5 तगड़े फीचर्स Fronx से ‘गायब’, आखिरी वाला बहुत पॉपुलर

2023 tata nexon dark edition facelift

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में नाम और काम को देखते हुए अगर किसी कार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है Tata Nexon। इन दिनों Tata Nexon मार्किट में अपने खास फीचर को लेकर धमाल मचा रही है। इस मामले में Tata Nexon ने Maruti Fronx को भी पीछे छोड़ दिया है।

car

Maruti Fronx से आज के समय में मिलने वाले कुछ फीचर्स हटा दिए गए हैं, जो इसका मुकाबला करने वाली Tata Nexon में मिलते हैं। हम आपको टाटा नेक्सन में मिलने वाले उन खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको फ्रोंक्स में नहीं मिलेंगे।

मल्टी ड्राइव मोड

टाटा नेक्सन में आपको 3 ड्राइव मोड मिलते हैं, जिसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड़ शामिल हैं। वहीं मारुति फ्रोंक्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में सिर्फ आपको एक ही ड्राइव मोड मिलता है। टाटा नेक्सन में मिलने वाले ड्राइव मोड़ ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं।

nexon

वेंटिलेटेड सीटें

इन दिनों सभी कारों में वेंटिलेटेड सीट का फीचर मशहूर हो रहा है। टाटा नेक्सन में सबसे हाई वेरिएंट में लेदरेट सीटें मिलती है, जबकि फ्रॉन्क्स में फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोल्स्ट्री, दोनों ही नहीं दिए जाते हैं। टाटा नेक्सन में काजीरंगा एडिशन में वेंटिलेटेड सीटें भी मिलती है।

ऑटोमेटिक वाइपर

ऑटोमेटिक वाइपर टाटा नेक्सन में उपलब्ध है, जबकि फ्रॉन्क्स में ये फीचर उपलब्ध नहीं है। यानी बारिश होने पर गाड़ी खुद ही वाइपर्स चालू कर देती है।

nexon sunroof

सनरूफ

इन दिनों ग्राहकों को सनरूफ का फीचर चाहिए होता है। ऐसे में Tata Nexon में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर है। ये फीचर XMS वेरिएंट से ही मिलता है। जबकि मारुती फ्रॉन्क्स के किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं है।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

टाटा नेक्सन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) सेफ्टी फीचर मिलता है, जो टायर के प्रेशर को मॉनिटर करता है। टायर के प्रेशर में जरा भी अंतर पाए जाने पर ये फीचर तुरंत ड्राइवर को सूचना देता है। वही फ्रॉन्क्स में ये फीचर नहीं मिलता है।

Read more: वो 10 भारतीय फिल्म्स जिन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ film में शामिल किया गया है, आपने देखी क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *