जानिए कितना पढ़ा-लिखा है Mukesh Ambani के घर का स्टाफ़, डिग्री के साथ देनी पड़ती है लिखित परीक्षा भी

ambani 1

जब भी देश के सबसे अमीर लोगों की बात होती है तो Mukesh Ambani का नाम सबसे पहले सामने आता है। मुंबई में मुकेश अंबानी का आलिशान घर है जिसका नाम एंटीलिया है। ब्रिटेन के शाही परिवार के आवास बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी एंटीलिया ही है। रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक Mukesh Ambani और उनका परिवार अपने बिजनेस के अलावा अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर है।

antilia staff

Mukesh Ambani और उनका पूरा परिवार राजा-महाराजाओं वाली ज़िंदगी जीते हैं। अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत 15,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इस लग्ज़री घर के आगे 5-स्टार तो क्या 7-स्टार होटल भी फ़ेल हैं। दूर से ही एंटीलिया किसी शीश महल की तरह लगता है। मुकेश अंबानी का घर मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है, जो भारत की सबसे लग्ज़री रेज़िडेंशियल एरिया में से एक है।

ambani house

एंटीलिया में हर तरह की फैसिलिटी मौजूद है। इसके लिए अंबानी परिवार के सदस्य को कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। एंटीलिया में हेल्थ स्पा, सैलून, बॉलरुम, 3 स्विमिंग पूल, योग, डांस स्टूडियो, आइसक्रीम पार्लर, एक बड़ा मंदिर, प्राइवेट थिएटर भी है। इसके अलावा एक फ्लोर पूरी पार्किंग की है जिसमें करीब 168 कारें खड़ी हो सकती हैं। घर में 9 लिफ्ट हैं और साथ ही एक हेलीपेड भी है।

antilia

इतने बड़े घर को संभालने के लिए Mukesh Ambani ने ढेरों नौकर रख रखे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस ख़ूबसूरत जगह की देख़रेख़ के लिए अंबानी के घर में 600 नौकर 24 घंटे काम करते हैं। हर किसी के मन में ये जानने की जिज्ञासा रहती है कि आखिर देश के सबसे अमीर शख्स अपने नौकरों को सैलरी कितनी देते हैं। तो चलिए हम आपको इस जिज्ञासा को भी मिटा देते हैं।

antilia 1

Mukesh Ambani के घर काम करने वालों के पास होना चाहिए ये डिग्री

अंबानी परिवार की तरह ही उनके घर में काम करने वाले वर्कर्स भी आलिशान जिंदगी जीते हैं। एंटीलिया में नौकरी करना आसान काम नहीं है। Mukesh Ambani के घर में काम करने वाला स्टाफ पढ़ा-लिखा होता है। इनका चयन एजेंसी द्वारा किया जाता है। एंटीलिया में नौकरी करने वालों के पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री होना जरुरी है।

antilia 3

Mukesh Ambani के यहां झाड़ू, पोछा, खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने वाले तक को नौकरी के लिए कई स्तर की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है। यहां कर्मचारियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। इंटरव्यू के बाद लोगों का मेडिकल टेस्ट भी होता है और उसके बाद ही वो शख्स एंटीलिया में नौकरी करने के काबिल होता है।

antilia 2

Mukesh Ambani अपने घर में काम करने वाले स्टाफ को जितना वेतन देते हैं, वह भारत में सीए और एमबीए के औसत वेतनमान से भी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी अपने ड्राइवर को भी करीब 2 लाख सैलरी देते हैं। इसके अलावा घर में झाड़ू-पोछे का काम करने वालों की भी मासिक आय के तौर पर 1 से 2 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है।

Read more: मार्केट में बवाल काट रही ये 7 Seater एसयूवी, सेल्स जानकर चकरा जाएगा माथा, Creta-Nexon सभी को धो डाला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *