MG ने लांच की नई धांसू 7-सीटर SUV, इसके सामने Safari और Fortuner भी फेल

gloster

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों कई नई गाड़ियां बवाल मचाने आ रही हैं। इन्हीं में से एक कंपनी है MG। एमजी मोटर इंडिया ने अब तक देश में कई लग्जरी कार लॉन्च की हैं जो सफल भी हुई हैं। इसी क्रम में अब MG मोटर ने अपने प्रतिष्ठित MG Gloster का नया वैरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की MG Gloster एसयूवी के इस एडिटिंग का नाम ब्लैक स्टॉर्म (Blackstrom) रखा गया है। ये कार टोयोटा कंपनी की गाड़ी फॉर्चूनर को भी टक्कर दे रही है।

MG 1

अगर आप भी इन दिनों कोई 7 सीटर गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो MG Gloster Blackstrom SUV आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। एमजी अपनी इस कार के स्पेशल एडिशन मॉडल को इसी महीने 29 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही MG Gloster के BLACKSTORM वेरिएंट के लॉन्च की जानकारी दे दी थी।

MG 2

MG Gloster Black Storm के नाम से ही यह समझ आता है कि ये एक चिकना ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम स्पोर्ट करेगा। इसमें कई खूबियां दी गई हैं जो अन्य वैरिएंट्स में नहीं मिलतीं। MG Gloster Blackstrom के नए फीचर के साथ कार में काफी स्पोर्टी लुक दिखता है। इस कार के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसे रेड और ब्लैक के कॉम्बिनेशन के साथ पेंट किया गया है। साथ ही कार पर ‘Gloster’ और ‘Internet Inside’ भी लिखा हुआ है।

MG Gloster एसयूवी कार के आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, डोर पैनल, हेडलाइट क्लस्टर जैसी जगहों पर लाल और काले रंग का उपयोग किया गया है। इनके अलावा एसयूवी के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो, फॉग लैंप जैसे हिस्सों पर भी काले रंग का उपयोग किया गया है।

mg 4
MG Gloster के शानदार फीचर

MG मोटर ने MG Gloster कार दो नए वैरिएंट में लॉन्च की है। ये 6 और 7 सीटर में उपलब्ध है। कार में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो इंटेलिजेंट डीजल इंजन भी मौजूद। MG Gloster का BLACKSTORM वैरिएंट 2WD और 4WD दोनों ही ड्राइव मोड में मिलेगा। इस डीजल इंजन को टर्बो और ट्विन टर्बो के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही इंजन को आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

MG

MG मोटर की इस नई एसयूवी (SUV) MG Gloster Blackstrom की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 40.30 लाख रुपए है।

एमजी ब्लैकस्टॉर्म डीजल 2डब्ल्यूडी 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 40,29,8 रुपये है
एमजी ब्लैकस्टॉर्म डीजल 4WD 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 40,29,800 रुपये है
एमजी ब्लैकस्टॉर्म डीजल 4डब्ल्यूडी 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 43,07,800 रुपये
एमजी ब्लैकस्टॉर्म डीजल 4डब्ल्यूडी 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 43,07,800 रुपये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *