सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि ये 8 चीजें बनाती हैं IPL को दुनिया की बेस्ट टी20 लीग!

dhoni

IPL 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में चला। पूरे सीजन में ऐसे कई मैच हुए जो हमेशा के लिए यादगार बन गए। इस सीजन में कई बल्लेबाजों ने जमकर चौके-छक्के लगाए, तो वहीं कई बॉलर्स ने भी शानदार जांबाजी कर फैंस का मनोरंजन किया। आईपीएल के हर सीजन में कई ऐसे मैच होते हैं जिनके रिजल्ट आखिरी गेंद पर आता है। IPL के हर सीजन में लाखों लोग देश भर के अलग-अलग ग्राउंड्स में इकट्ठा होकर, अपनी फेवरेट टीमों को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। देश के लिए आईपीएल एक त्यौहार जैसा होता है। फैंस सालभर इस त्यौहार के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

ipl

IPL एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के सभी देशों के बड़े खिलाड़ी एक साथ मैदान में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इन 15 सालों में आईपीएल दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट बन चुका है। आईपीएल ने अन्य कई बड़े लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग को पछाड़ दिया है। दुनिया के कई देशों में क्रिकेट टी20 लीग चलती है लेकिन लोकप्रियता के मामले में वो आईपीएल को आज तक टक्कर नहीं दे पाई। आईपीएल ना सिर्फ खिलाड़ियों को काफी ज्यादा पैसा मिलने के लिए फेमस टूर्नामेंट बना है, बल्कि और भी मामलों में अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट से अलग है। हम आपको आज वो 8 कारण बता रहे हैं जो आईपीएल को अन्य क्रिकेट लीग से बेस्ट बनाता है।

सेलिब्रिटीज हैं टीमों के मालिक

ipl 3

आईपीएल की सबसे खास बात ये है कि इसमें कई टीमों के मालिक सुपरस्टार्स हैं। ऐसे में फैंस अपने सुपरस्टार सेलिब्रिटी को टीम को ज्यादा सपोर्ट करते हैं। शाहरुख खान से लेकर प्रीति जिंटा तक, आईपीएल की कई टीमों को देश के कई मशहूर सेलिब्रिटीज ने खरीदा है। इससे आईपीएल में खेल के तड़के के साथ-साथ ग्लेमर का तड़का भी लगता है।

दुनिया के बड़े धुरंधर खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं

ipl 2024

अन्य टी20 लीग में वो खिलाड़ी ज्यादा नजर आते हैं जो रिटायरमेंट के करीब होते हैं, ऐसे में क्रिकेट लीग ज्यादा रोमांचक नहीं हो पाती। लेकिन ipl अकेला ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दुनियाभर के धुरंधर एक साथ मैदान में खेलते हैं। विराट कोहली, बेन स्टोक्स, रसेल, फाफ, एबी डिविलियर्स, धोनी जैसे खिलाड़ी जब साथ मिलकर खेलेंगे तो मैच तो दिलचस्प होगा ही।

हाई क्वालिटी क्रिकेट

ipl 7

 

आईपीएल की सभी टीमें फाइनेंशियली बराबर है। लेकिन सभी टीमें पैसे अलग-अलग ढंग से खर्च करती हैं। इसके चलते कई बार टीम अलग और अनोखे फैसले ले लेती हैं, जो टूर्नामेंट को और दिलचस्प बना देती है। चूँकि आईपीएल में दुनिया के सभी धुरंधर खिलाड़ी एक साथ मिलकर खेलते हैं तो ऐसे में इसमें हाई क्वालिटी क्रिकेट देखने को मिलता है।

विदेशी खिलाड़ियों की आपस में जंग

ipl 4

आईपीएल अकेला ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें देसी और विदेशी दोनों ही खिलाड़ी साथ मिलकर क्रिकेट का मैदान और ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं। ऐसे में ये फैंस का मनोरंजन तो करते ही हैं और साथ ही क्रिकेट की पीच पर भी अपना जलवा बिखेर देते हैं। आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की आपस में ही जंग शुरू हो जाती है।

एडवांस टेक्नोलॉजी

ipl 6

आईपीएल टूर्नामेंट में एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। आईपीएल में डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल होता है, जिसमें अंपायर द्वारा की गई गलतियों को कम से कम किया जा सकता है। आईपीएल के हर सीजन में नई-नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाती है। इन टेक्नोलॉजी के चलते टीमें वेस्ट हाईट से ऊपर की नो बॉल और वाइड बॉल भी रिव्यू कर सकती हैं।

ग्लोबल लीग

ipl 8

आईपीएल का क्रेज़ ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में इसका क्रेज़ देखा जाता है। इसे अगर ग्लोबल लीग भी कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। जब आईपीएल टूर्नामेंट चल रहा होता है उस वक्त दुनिया में कोई अन्य क्रिकेट लीग नहीं होती है। यदि होती भी है तो लोग उससे ज्यादा आईपीएल देखना पसंद करते हैं।

दुनियाभर में मौजूद फैंस

ipl 5

आईपीएल की फैन फॉलोविंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखी जा सकती है। आईपीएल के फैंस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी मौजूद है। ऐसे में ये पूरे विश्व में आईपीएल लोक्रपिया हो चुका है। हैरानी वाली बात ये है कि जिस वक्त आईपीएल चल रहा होता है, उस वक्त कई प्रोडक्शन हाउस अपनी फ़िल्में रिलीज़ नहीं करते हैं।

क्रिकेट के अलावा भी एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़

ipl c

आईपीएल में क्रिकेट के अलावा एंटरटेनमेंट के और भी कई साधन है। खिलाड़ी के कई फनी मोमेंट्स टीम द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते हैं। इसके अलावा आईपीएल की चीयरलीडर्स भी हर बार चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आईपीएल में म्यूजिकल एक्ट्स, डांस रुटीन फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करते हैं। ऐसे लोग भी आईपीएल देखने लग जाते हैं जो क्रिकेट पसंद नहीं करते।

Read more: मार्केट में बवाल काट रही ये 7 Seater एसयूवी, सेल्स जानकर चकरा जाएगा माथा, Creta-Nexon सभी को धो डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *