Success Mantra: अंबानी जैसा धनवान बनाती हैं ये काम की बातें, आप भी जान लें सफलता के ये 5 मंत्र

jhasbma

Success Mantra: मुकेश अम्बानी को तो दुनियाभर में सभी लोग जानते हैं। पर क्या आप यह जानते हैं कि हिंदुस्तान के सबसे अमीर शख़्स को और ज़्यादा अमीर क्या बनता है। कैसे बने हैं मुकेश अम्बानी इतने सफल (success) और कैसे छोड़ा है इन्होंने अपने सहकर्मियों को पीछे। यह सभी बातें आज हम आपको बताएँगे। इन बातों को अपनी निजी ज़िंदगी में अनुसरण कर के आप भी मुकेश अम्बानी की तरह अमीर बन सकते हैं।

यही नहीं जो कोई भी इन बातों का अनुसरण करेगा वह अम्बानी की तरह ही कामयाबी (success) पाएगा। आज हम आपके लिए मुकेश अम्बानी की ज़िंदगी के कुछ ऐसे सिद्धांत लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी निजी ज़िंदगी में बड़े आराम से फ़ॉलो कर सकते हैं। यह कुछ मंत्र अम्बानी की सफलता के उन गहरे राज़ में से हैं जिनका पालन कर के अम्बानी ने सफलता (success) की सीधी चढ़ी। इन मंत्रों का पालन कर के कोई भी शख़्स अपनी ग़रीबी को दूर कर सकता है। तो आइए बताते हैं वह कैसे गुरु मंत्र हैं। 

5 tips to hustle your way to success

दूसरों से हट कर सोचना

यह तो सभी जानते हैं की कुछ हासिल करने के लिए एक नयी और अच्छी सोच रखने की ज़रूरत होती है। पर आप में से कितने लोग इसे फ़ॉलो करते हैं। आपको बता दें की मुकेश अम्बानी ने एक इंटर्व्यू में बताया कि आगे बढ़ने और नाम कमाने के लिए एक नयी सोच रखना बेहद ज़रूरी है। अगर आप लोगों से हट कर नहीं सोचेंगे तो फिर आगे बढ़ने की उम्मीद कम होती है।

किसी भी कार्य को करने के लिए जब तक भीड़ से हट कर काम नहीं किया जाएगा उस कार्य से खूब कमायी (success) करने की कम आशंका होगी। मुकेश अम्बानी का यही मंत्र है। वह सबसे अलग सोचते हैं और इसी करन आज पूरी दुनिया उन्हें जानती है। 

Man thinking about success stock photo. Image of marketing - 72072186

लक्ष्य परकरें ध्यान केंद्रित

शुरू से ही आपको यह सोचकर रखना है कि आपका लक्ष्य क्या है। और उसी लक्ष्य की तरफ़ ध्यान केंद्रित रखना है। मुकेश अम्बानी की बताएँ तो उन्होंने अपना लक्ष्य सोच लिया था कि उन्हें क्या करना है और हर दिन उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह काम करते रहे। धीरे धीरे कर के उन्होंने अंत में अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लिया। इसी तरह सबको अपने लक्ष्य पर ही ध्यान केंद्रित कर के रखना चाहिए। और रोज़ उस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश में रहना चाहिए।

कभी कभी होता है कि जीवन की कुछ परेशानियों के चलते इंसान अपने लक्ष्य से भटक जाता है। ऐसे में उसका ध्यान कहीं और लग जाता है। इसी करन वह अपने लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहता है। अगर किसी भी कार्य को सफल (success) बनना है तो लक्ष्य पर ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। अगर मुकेश अम्बानी की तरह धनी और सफल बनना चाहते हैं तो यह एक मंत्र ज़रूर करना होगा। 

Success – Focus - DesiComments.com

रूटीन के काम का करें पालन 

लोग अक्सर अपने लक्ष्य को पाने की चाहत में इतना डूब जाते हैं अपने दिनचर्या और रूटीन के काम को भूल जाते हैं। मुकेश अम्बानी अपने लक्ष्य तक पहुँच चुके हैं परंतु वह आज भी अपने रूटीन के काम को अनुशासन के साथ पालन करते हैं। वह रोज़ अपने दिनचर्या के कामों को पूरा करते हैं और साथ ही साथ वह अपने परिवार को समय भी देते हैं। इस मंत्र से हमें अनुशासन भी सीखने को मिलता है।

अनुशासन ज़िंदगी में सफलता (success) की एक कड़ी है। जिसके करन लक्ष्य तो पूरा होता ही है और इससे शख़्सियत भी अच्छी हो जाती है। मुकेश अम्बानी से हर व्यक्ति को ये बात सीखने की ज़रूरत है। 

Rebekah Radice on Twitter: "10 Daily Habits Of The Most Successful #Entrepreneurs 1. Create routine 2. Do the tough things first 3. Workout/meditate 4. Get a head start 5. Focus on revenue

सकारात्मक सोच बदल सकती है आपकी क़िस्मत

किसी भी मंज़िल को हासिल करने के लिए सोच का सकारात्मक होना बेहद ज़रूरी है। नेगेटिव सोच वाले व्यक्ति अक्सर जीवन में पीछे रह जाते हैं। सोच के सकारात्मक होने से दिमाग़ भी मज़बूत रहता है और अपने लक्ष्य पर ध्यान भी रहता है। अगर आप अपने लक्ष्य की तैयारी कर रहे हैं तो अपने आस पास का माहौल भी सकारात्मक रखें। नेगेटिव सोच वाले लोग आपको आपके लक्ष्य से भटक सकते हैं। 

Listen to Positivity and Success podcast | Deezer

बड़ों का सम्मान बनाएगा बड़ा आदमी 

जितना भी अमीर और कामयाब (success) शख़्स होगा वह अपने अपने बड़े बुजुर्गों का आदर और सम्मान करना कभी नहीं भूलता। दरअसल कामयाबी (success) हासिल करने के लिए तह बेहद ज़रूरी है कि कोई भी अपने बड़ों का आदर और सम्मान करें। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद किसी भी शख़्स को समय से पहले कामयाबी (success) दिलवा सकता है।

इंसान को मेहनत के साथ साथ बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद की भी ज़रूरत पड़ती है। ठीक ऐसा ही मुकेश अम्बानी भी करते हैं। वह कभी भी किसी भी बुजुर्ग को देख कर अनदेखा नहीं करते हैं। वह आज भी अपने पिता का बहुत सम्मान करते हैं। एक स्पीच में मुकेश अम्बानी ने कहा की “मैं आज भी अपने पिता से सीखी हुई बातों का पालन करता हूँ।”

13 Inspiring Stories of Successful Seniors - Living Maples

Read more: Hyundai की इस powerful कार के आगे फीकी पड़ जाएगी Tata Punch, मिलेगा डैशकैम व सनरूफ, लग्जरी कारों वाले सारे गुण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *