मजदूर Isak Munda भूख से ध्यान भटकाने के लिए देखता था यूट्यूब वीडियो, आज इसी से कमा रहा है लाखों

isak3 1625737651

जब देश कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से गुजर रहा था, उस वक्त लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे। उन्हीं में से एक थे Isak Munda। ऐसे में उन्हें घर में बैठकर बस खाना, टीवी और मोबाइल देखना या सोने का ही काम था। लॉकडाउन के समय में कई नए यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल की बाढ़ आई। लोगों ने घर में बैठे-बैठे अपने वीडियो बनाने शुरू किये और फिर क्या देखते ही देखते वह फेमस भी हो गए।

issac

इन्हीं में से एक है Isak Munda। लॉकडाउन के पहले तक इस शख्स को लोग दिहाड़ी मजदूरी करने वाले के रूप में जानते थे, लेकिन अब लोग इस शख्स को एक फेमस यूटूबर के तौर पर जानते हैं। ओडिशा के संबलपुर जिले के आदिवासी व्यक्ति इसाक मुंडा की कहानी काफी प्रेणादायक है। जहां वो अपने माता-पिता, पत्नी और चार बच्चों का पेट पालने के लिए महज 100-200 रुपये कमाने के चक्कर में दिनभर मजदूरी करता था, तो वही अब Isak Munda अपने एक वीडियो के जरिए लाखों रुपये कमा रहा है।

issac munda

कोरोना महामारी के दौरान Isak Munda का काम बंद हो गया था और वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गये थे। ऐसे में उन्हें अपने गाँव वापस लौटना पड़ा था। धीरे-धीरे इसाक के पास सारे पैसे खत्म होने लगे। उनके कमाई के सारे रास्ते भी बंद होने लगे। घर में खाने को भी कुछ नहीं बचा। ऐसे में मुंडा ने भूख से ध्यान भटकाने के लिए अपने दोस्त के फोन पर यूट्यूब वीडियो देखने शुरू किए।

isak munda

इसाक को वीडियो इतने पसंद आने लगे कि उन्होंने सोचा क्यों ना वो भी इसी तरह अपने वीडियो बनना शुरू करें। इसाक मुंडा ने मार्च, 2020 में अपना यूट्यूब चैनल Isak Munda नाम से शुरू किया था। पैसे नहीं होने की वजह से उन्हें 3000 रुपये का कर्ज लेकर एक स्मार्टफोन खरीदना पड़ा।

फ़ोन खरीदने के लिए Isak Munda ने लिया लोन

फ़ोन खरीदते ही Isak Munda ने अपने पहला वीडियो शूट किया जिसमें वह उबले हुए चावल और साग के साथ मिर्ची और टमाटर खाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने महज 17 निवाले में थाली का पूरा खाना खत्म कर दिया। इसाक का पहला ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट हो गया। इसके बाद मुंडा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब वो महीने के एक लाख रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं।

isak m

Isak Munda की पॉप्युलैरिटी का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस शख्स के यूट्यूब चैनल को सालभर के अंदर 7 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। अगस्त 2020 में इसाक की यूट्यूब से 5 लाख रूपए की कमाई हुई। उन्होंने इन पैसों के जरिए अपना घर बनाया और उसका सामान ख़रीदा। अब वह सिर्फ अपने वीडियो बनाकर लाखों रूपए कमा रहे हैं।


Read more:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *